लोहरदगाः भारत संचार निगम लिमिटेड लोहरदगा कार्यालय के एसडीईओ आशीष तिर्की के परिवार के चार सदस्यों की पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. सबसे पहले आशीष तिर्की की सास की मौत हुई. इसके बाद एसडीईओ आशीष तिर्की, आशीष तिर्की के ससुर और आशीष तिर्की के पिता की मौत हुई है. गुरुवार को लोहरदगा जिले के भक्सो मुक्तिधाम में एसडीईओ के पिता शंकर उरांव का अंतिम संस्कार किया गया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. आशीष तिर्की अपने पीछे पत्नी, मां और दो बच्चे को छोड़ कर गए है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, बिना प्रोटोकॉल के ले जाना चाहते थे शव
महिलाओं ने किया अंतिम संस्कार
एसडीईओ आशीष तिर्की के पिता शंकर उरांव की मौत के बाद महिलाओं ने अंतिम दाह संस्कार किया है. परिवार में किसी पुरुष सदस्य के नहीं रहने की वजह से गांव के 2 लोगों को मदद के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि शंकर उरांव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही मौत हो गई. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.