लोहरदगा: कोरोना काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए आगे आने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक की तरफ से रक्तवीरों को सम्मानित करने का काम किया गया. सम्मान करते हुए रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया गया. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बंशीधर सेनगुप्ता और ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. एके आर्या ने रक्तवीरों को सम्मानित करने का काम किया. सभी लोगों ने उनके कार्य की सराहना भी की.
जिले की नौ संस्थाएं हुईं सम्मानित
लोहरदगा ब्लड बैंक की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में जिले की नौ संस्थाओं को सम्मानित करने का काम किया गया. रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाली इन संस्थाओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया. इन सभी संस्थाओं ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान रक्तदान को लेकर सराहनीय कार्य किया था. इसमें उपायुक्त कार्यालय, सीआरपीएफ 158 बटालियन, इमरजेंसी केयर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भारतीय जनता पार्टी, वॉलंटरी ब्लड डोनर सहित अन्य संस्थाओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें-रांची: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघर्ष समन्वय समिति का विरोध प्रदर्शन, राजभवन का किया घेराव
रक्तदान के क्षेत्र में हो रहा अच्छा काम
सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि लोहरदगा में कई संस्थाएं रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं. उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लोहरदगा जिले के रक्तदाता पूरे राज्य में रक्तदान को लेकर एक अलग पहचान रखते हैं. राज्य के किसी भी हिस्से में खून की आवश्यकता हो यहां के युवा हमेशा तैयार खड़े होते हैं. इन युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें काफी खुशी होती है. रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया.