ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: देवघर और गोड्डा में दिखा बिहारी नेताओं का तांता, राजद प्रत्याशियों के प्रचार में उतरे विधायक व मंत्री - DEOGHAR ASSEMBLY SEAT

देवघर और गोड्डा में राजद के कई पूर्व और वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार हैं.

jharkhand-assembly-election-2024-bihar-rjd and congress-leader-in-deoghar
झारखंड चुनाव में बिहार के नेता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 2:32 PM IST

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राज्य से नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर प्रचार करवा रही है. देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में बिहार के नेताओं का झुंड देखने को मिल रहा है. दरअसल इन दोनों विधानसभा सीट पर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. जिसके चलते दोनों विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री बागडोर संभाले हुए हैं.

बिहार विधानसभा के सदस्य सुदय यादव और छत्रपति यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुरेश पासवान और संजय यादव को झारखंड विधानसभा पहुंचाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सभी नेता देवघर और गोड्डा विधानसभा में लगातार कैंपेनिंग करते हुए प्रत्याशी को जिताने में जुटे हुए हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और विजय प्रकाश यादव बताते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में एक मजबूत पार्टी है. पूर्व के सरकार में भी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मंत्री रह चुके हैं. इसलिए झारखंड में राजद को और भी मजबूत करने के लिए बिहार के सभी बड़े नेता झारखंड की धरती पर पसीना बहा रहे हैं.

जानकारी देते राजद और कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

वहीं, बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सैयद अबू डोजाना, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी हेंब्रम, पीरपैंती के पूर्व विधायक आर वी पासवान, पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्र बिहार बॉर्डर से नजदीक है. ऐसे में बिहार की पार्टियों का यहां पर विशेष दबदबा है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के लाखों वोटर झारखंड में रहते हैं. वहीं, गोड्डा और देवघर विधानसभा की बात करें तो यह बिहार से काफी करीब है और यहां पर बिहार के जैसे ही सामाजिक और जातीय समीकरण देखने को मिलता है. इसलिए इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल अपना कैंडिडेट खड़ा करती है.

वहीं, राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह भी लगातार देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से राजद व इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं. देवघर विधानसभा और गोड्डा विधानसभा के सभी बड़े होटलों में राजद के कार्यकर्ता और नेता ठहरे हुए हैं. देवघर के विभिन्न राजनीतिक मंचों पर बिहार के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि देवघर और गोड्डा विधानसभा में बिहार के नेताओं के आगमन से कितना असरदार साबित होता है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: 56 इंच का सीना वाले क्या कर रहे थे 11 साल, एक भी बांग्लादेशी नहीं ढूंढ पाएः पप्पू यादव

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव ने गाना गाकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मांगे वोट

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राज्य से नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर प्रचार करवा रही है. देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में बिहार के नेताओं का झुंड देखने को मिल रहा है. दरअसल इन दोनों विधानसभा सीट पर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. जिसके चलते दोनों विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री बागडोर संभाले हुए हैं.

बिहार विधानसभा के सदस्य सुदय यादव और छत्रपति यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुरेश पासवान और संजय यादव को झारखंड विधानसभा पहुंचाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सभी नेता देवघर और गोड्डा विधानसभा में लगातार कैंपेनिंग करते हुए प्रत्याशी को जिताने में जुटे हुए हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और विजय प्रकाश यादव बताते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में एक मजबूत पार्टी है. पूर्व के सरकार में भी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मंत्री रह चुके हैं. इसलिए झारखंड में राजद को और भी मजबूत करने के लिए बिहार के सभी बड़े नेता झारखंड की धरती पर पसीना बहा रहे हैं.

जानकारी देते राजद और कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

वहीं, बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सैयद अबू डोजाना, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी हेंब्रम, पीरपैंती के पूर्व विधायक आर वी पासवान, पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्र बिहार बॉर्डर से नजदीक है. ऐसे में बिहार की पार्टियों का यहां पर विशेष दबदबा है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के लाखों वोटर झारखंड में रहते हैं. वहीं, गोड्डा और देवघर विधानसभा की बात करें तो यह बिहार से काफी करीब है और यहां पर बिहार के जैसे ही सामाजिक और जातीय समीकरण देखने को मिलता है. इसलिए इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल अपना कैंडिडेट खड़ा करती है.

वहीं, राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह भी लगातार देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से राजद व इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं. देवघर विधानसभा और गोड्डा विधानसभा के सभी बड़े होटलों में राजद के कार्यकर्ता और नेता ठहरे हुए हैं. देवघर के विभिन्न राजनीतिक मंचों पर बिहार के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि देवघर और गोड्डा विधानसभा में बिहार के नेताओं के आगमन से कितना असरदार साबित होता है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: 56 इंच का सीना वाले क्या कर रहे थे 11 साल, एक भी बांग्लादेशी नहीं ढूंढ पाएः पप्पू यादव

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव ने गाना गाकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मांगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.