बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोमवार पांच बजे प्रचार खत्म है. झारखंड में आदिवासी मां-बहनों की रक्षा की बात करने वाली बीजेपी पहले मणिपुर जाकर वहां की आदिवासी मां बहनों का हाल चाल जानें.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित सभी झारखंड में घूम रहे बीजेपी के मंत्रियों से अपील की है, कि वह पांच बजे प्रचार खत्म होने के बाद मणिपुर जाकर आदिवासी महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं और वहां जाकर उनका हाल-चाल लें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में घूम-घूम कर माटी रोटी और बेटी को बचाने की बात कह रहे हैं, अगर मणिपुर में महिलाओं और बेटियों की रक्षा करने में कामयाब नहीं हुए तो उनकी झारखंड में कही गई बातें भी झूठी साबित होगी.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मंगलवार को छुट्टी देने की मांग कर रहे हैं. पहले हम उनसे पूछना चाहते हैं कि भाजपा शासित राज्य में क्या मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. यहां सिर्फ बांटने और लोगों को भ्रमित करने का काम वह ना करें. क्योंकि 3 महीने से असम के लोग अपने लापता मुख्यमंत्री को खोज रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है. इसलिए हिंदू-मुस्लिम, सोमवार को छुट्टी, मंगलवार को छुट्टी आदि बात करके जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बोकारो समेत आसपास के विधानसभा सीटों पर भी जीत दर्ज करेगी. बोकारो में एयरपोर्ट नहीं बनने को लेकर भी बीजेपी को कोसते नजर आए.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गौरव गोगोई ने भाजपा पर बोला हमला, लगाया बड़ा आरोप