ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर बाबूलाल मरांडी पहुंचे लोहरदगा, कहा- BJP ने एनडीए में शामिल होने को लेकर नहीं दिया किसी को ऑफर - बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय कार्यक्रम

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी लोहरदगा पहुंचे हैं. जहां दो दिवसीय कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. बाबूलाल मरांडी के साथ लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी लोहरदगा पहुंचे.

babulal marandi reached lohardaga for two-day program
बाबूलाल मरांडी पहुंचे लोहरदगा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:56 PM IST

लोहरदगा: भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की तरफ से दिए गए बयान और झारखंड में बढ़ती नक्सली घटनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-पहली बार झारखंड में पेश होगा आउटकम बजट, क्या होता है आउटकम बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


भाजपा ने एनडीए में शामिल होने के लिए नहीं दिया किसी को ऑफर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा में कहा है कि भाजपा ने एनडीए में शामिल होने के लिए किसी को ऑफर नहीं दिया है. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की तरफ से हेमंत सोरेन को एनडीए में शामिल होने और शिबू सोरेन को मंत्री पद दिए जाने के ऑफर के बयान के बाद लोहरदगा में ये बातें कही. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री के बयान की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन भाजपा की तरफ से एनडीए में शामिल होने के लिए किसी को ऑफर नहीं दिया गया है. राजनीतिक दृष्टिकोण से वर्तमान में बाबूलाल मरांडी का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नक्सली वारदातों पर नहीं लग रहा अंकुश
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा में कहा है कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, उसके अगले दिन से ही नक्सली वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है. नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अभी लोहरदगा में दो दिन पहले ही जिस प्रकार की घटना हुई है, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. जो नक्सली पहले भागते-छिपते फिर रहे थे, राज्य छोड़कर भाग रहे थे. वह फिर से वापस आकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली वारदातों पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नक्सली घटनाओं की वजह से आम आदमी खौफ में है विकास कार्य बाधित हो रहे हैं.

कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे बाबूलाल
भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोहरदगा के शंख नदी तट पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर बाबूलाल मरांडी ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बाबूलाल मरांडी के साथ लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी पहुंचे हैं. बाबूलाल मरांडी सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए. देर रात भाजपा के आदिवासी नेता अनिल उरांव के आवास में बाबूलाल मरांडी भोजन करेंगे. रात्रि विश्राम उनका जिला परिषदन में है. इसके बाद शुक्रवार को भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.

लोहरदगा: भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की तरफ से दिए गए बयान और झारखंड में बढ़ती नक्सली घटनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-पहली बार झारखंड में पेश होगा आउटकम बजट, क्या होता है आउटकम बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


भाजपा ने एनडीए में शामिल होने के लिए नहीं दिया किसी को ऑफर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा में कहा है कि भाजपा ने एनडीए में शामिल होने के लिए किसी को ऑफर नहीं दिया है. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की तरफ से हेमंत सोरेन को एनडीए में शामिल होने और शिबू सोरेन को मंत्री पद दिए जाने के ऑफर के बयान के बाद लोहरदगा में ये बातें कही. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री के बयान की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन भाजपा की तरफ से एनडीए में शामिल होने के लिए किसी को ऑफर नहीं दिया गया है. राजनीतिक दृष्टिकोण से वर्तमान में बाबूलाल मरांडी का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नक्सली वारदातों पर नहीं लग रहा अंकुश
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा में कहा है कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, उसके अगले दिन से ही नक्सली वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है. नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अभी लोहरदगा में दो दिन पहले ही जिस प्रकार की घटना हुई है, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. जो नक्सली पहले भागते-छिपते फिर रहे थे, राज्य छोड़कर भाग रहे थे. वह फिर से वापस आकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली वारदातों पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नक्सली घटनाओं की वजह से आम आदमी खौफ में है विकास कार्य बाधित हो रहे हैं.

कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे बाबूलाल
भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोहरदगा के शंख नदी तट पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर बाबूलाल मरांडी ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बाबूलाल मरांडी के साथ लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी पहुंचे हैं. बाबूलाल मरांडी सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए. देर रात भाजपा के आदिवासी नेता अनिल उरांव के आवास में बाबूलाल मरांडी भोजन करेंगे. रात्रि विश्राम उनका जिला परिषदन में है. इसके बाद शुक्रवार को भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.