लातेहार: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. उनके अधिकारों की रक्षा की बात की जा रही है लेकिन लातेहार में एक महिला पिछले 36 घंटे से पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी है. उनकी स्थिति भी गंभीर हो गई लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़े- जूट का थैला बना महिलाएं सपने कर रहीं साकार, बांस का बैग बनाकर दिखा रहीं तरक्की की राह
36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी है महिला
दरअसल बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी पिंकी देवी अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. इनका कहना है कि दबंगों ने इनके प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त कर इनकी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा जमा लिया है. अपनी जमीन को पाने और घर तोड़ने वाले दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिंकी देवी अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं.
स्थिति गंभीर पर प्रशासन उदासीन
36 घंटे से भूख हड़ताल पर रहने के कारण पिंकी देवी की देवरानी अलका देवी और बेटी संध्या कुमारी की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. दोनों बेसुध हो गए हैं. लातेहार सिविल सर्जन खुद धरनास्थल पर पहुंचे और गंभीर स्थिति में पहुंची अलका देवी और संध्या कुमारी का इलाज किया. सीएस ने स्पष्ट कहा कि तीनों महिलाओं की स्थिति गंभीर हो गई है. इनमें अलका देवी को तत्काल इमरजेंसी मेडिकल सेवा की जरूरत है. उन्होंने अपने स्तर से भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगों पर प्रशासनिक अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं करते तब तक वे लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे.