लातेहारः बरवाडीह थाना क्षेत्र के ठेका सेमर टोला में रहने वाली दो बच्चियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बच्चियां घायल हो गई हैं. ग्रामीणों ने आनन-फानन घायल दोनों बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ेंः जंगली जानवर ने तीन बकरियों को बनाया शिकार, तेंदुआ की आशंका से सहमे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार ठेका सेमर टोला की रहने वाली कुछ बच्चियां घूमने निकली थी. इसी दौरान अचानक बच्चियों पर जंगली जानवर हमला कर दिया. हालांकि बच्चियों ने हिम्मत दिखाते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगी. बच्चियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और हल्ला करने लगे. इससे जंगली जानवर भाग निकला. इस घटना में अमृता कुमारी और करिश्मा कुमारी घायल हो गई. हालांकि, ग्रामीणों ने तत्काल दोनों बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. अब दोनों बच्चियां खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बेतला के रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि बच्ची जानवर को नहीं पहचान पाई है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में ही जानवर रहे. इसको लेकर व्यापक स्तर पर काम किया गया है. लेकिन जंगल के नजदीक रिहायशी क्षेत्र होने से यदाकदा जानवरी आ जाते है. उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि शाम होने के बाद अकेले जंगल की ओर नहीं जाए.
बता दें कि पलामू प्रमंडल में इन दिनों एक तेंदुआ खतरा बना हुआ है. इस तेंदुआ को खोजने के लिए प्रसिद्ध शिकारी बेतला के इलाके में पहुंचे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इन दिनों तेंदुआ इस इलाके में भी घूम रहा है. इस स्थिति में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. खासकर छोटे बच्चों को जंगली इलाकों में अकेले नहीं घूमने देने के लिए अभिभावकों को सचेत किया जा रहा है.
जिले के विभिन्न इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिले के बरवाडीह, गारू, बालूमाथ, चंदवा, बारियातू आदि प्रखंडों में हाथियों का आतंक चरम पर है. इसके अलावा कुछ अन्य जंगली जानवर भी इन दिनों ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लगातार घट रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय के साथ साथ आक्रोश भी है.