लातेहार: कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, कुछ ऐसा ही नजारा लातेहार जिला मुख्यालय स्थित शनि- शिव मंदिर के प्रांगण में इन दिनों देखने को मिल रहा है. इस मंदिर प्रांगण में भले ही मूर्ति पूजा बंद है. लेकिन गरीब रूपी ईश्वर की पूजा यहां प्रतिदिन हो रही है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गरीबों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसमें प्रत्येक दिन कई गरीब भोजन कर तृप्त हो रहे हैं.
मंदिर प्रांगण में लंगर लगाने का निर्णय
दरअसल, लॉकडाउन के कारण लगभग सभी गतिविधियां रुक गई है. ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले मजदूरों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए और गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए शनि-शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट की तरफ से मंदिर प्रांगण में लंगर लगाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें- तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण
कोई भूखा ना रहे
सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कई गरीबों के समक्ष कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में इस संस्था ने सभी गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य है कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन लगभग डेढ़ सौ से 200 गरीब यहां मुफ्त भोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी, तब तक इस संस्था के द्वारा गरीबों को भोजन कराया जाता रहेगा.
इनका सहयोग रहा सराहनीय
ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कुमार महालका, महंत मनोज कुमार दास, समाजसेवी संतोष अग्रवाल, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह, कृष्णा प्रसाद, शंकर प्रसाद साहू, सुभाष प्रसाद आदि की भूमिका काफी सराहनीय है.