लातेहार: जिला मुख्यालय में शनिवार को एक बड़ी घटना टल गई. रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग एनएच 39 पर लातेहार जिला मुख्यालय के माको मोड़ के निकट एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया. यह तो गनीमत रही कि अति व्यस्त सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने के दौरान कोई वाहन या व्यक्ति पेड़ की चपेट में नहीं आया. हालांकि घटना में एक कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं घटना के बाद दो घंटे से अधिक समय तक सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
ये भी पढ़ें-Wild Bear in Latehar: जंगली भालू का हमला, वृद्ध ने लड़कर बचाई अपनी जान
वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय पेड़ गिर रहा था उससे एक सेकेंड पहले एक यात्री बस वहां से गुजरी थी. इसके अलावा कई छोटी गाड़ियां भी वहां से गुजर रही थी, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मात्र एक कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इधर, घटना के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. विशाल पेड़ गिरने के कारण बिजली के तार और पोल भी टूट कर गिर गए.
वार्ड पार्षद ने दिखाई तत्परता: इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार पाठक को दी. सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के वरीय पदाधिकारियों के अलावे जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी और सड़क से पेड़ को हटवाने की मांग की. इसके बाद वार्ड पार्षद ने अपने स्तर से भी कुछ मजदूरों को राहत कार्य के लिए बुलाया.वहीं सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क से पेड़ को हटाने का कार्य आरंभ किया. इधर, इस संबंध में वार्ड पार्षद ने बताया कि घटना के कुछ क्षण पहले एक यात्री बस और कई छोटी वाहन सड़क से गुजरी थी. यदि यात्री वाहन पर पेड़ गिर जाता तो स्थिति काफी विकराल हो जाती.
बड़ा हादसा टलाः वार्ड पार्षद ने बताया कि जितनी बड़ी घटना हुई थी उससे विकराल स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने बताया कि सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने के कारण बिजली के तार और पोल भी गिर गए. घटना के वक्त शहर में बिजली चालू थी.11 हजार वोल्ट के तार सड़क पर टूट कर गिर गए, लेकिन ईश्वर की कृपा रही की भीड़भाड़ रहने के बावजूद कोई भी व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया. हालांकि थोड़ी देर के बाद ही बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट दी गई.
दो घंटे से अधिक सड़क पर यातायात अवरुद्धः वहीं घटना के बाद लगभग दो घंटे से अधिक समय तक रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा. दोपहर 12:00 बजे के लगभग यातायात सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है.