लातेहार: जिले में चोरों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता के आवास का ताला तोड़ कर चोरी की गई है. चोरों ने सीआईएसएफ अधिकारी के घर से लाखों रुपए के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिए. जिस समय चोरी हुई उस समय घर में कोई नहीं था. रविवार को घर पहुंचने के बाद देर शाम सीआईएसफ के इंस्पेक्टर ने थाना में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: रिटायर्ड ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर के घर चोरी, गहनों और कैश पर किया हाथ साफ
दरअसल लातेहार निवासी विनोद कुमार गुप्ता का घर शहर के भीड़भाड़ वाले अंबाकोठी मोहल्ला में स्थित है. विनोद कुमार गुप्ता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर ग्रुप में कार्यरत हैं और वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल में प्रतिनियुक्त हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को उनके घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात घर में घुसकर घर में रखे गहने और अन्य सामान चोरी कर ली.
सबुह होने पर चोरी का चला पता: सुबह होने पर जब स्थानीय लोगों ने उनके घर का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना उन्हें फोन पर दी. घर में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद सभी लोग वापस घर लौटे. हालांकि जब तक विनोद गुप्ता तथा उनके परिजन वापस घर नहीं लौटे तब तक यह पता नहीं चल पा रहा था कि उनके घर में क्या चोरी हुई है? बाद में घर पहुंचने के पश्चात जब विनोद गुप्ता और उनके परिजनों ने अपने सामान को देखा तो पाया कि घर में रखे सभी कीमती जेवर तथा अन्य सामान चोरी हो गई है.
पुलिस को दी गई सूचना: इसके बाद विनोद गुप्ता तथा उनके परिजनों ने लातेहार पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. इसके बाद रविवार की शाम को चोरी के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
6 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने हुए चोरी: पीड़ित विनोद कुमार गुप्ता तथा उनके परिजनों के द्वारा कराए गए प्राथमिकी में बताया गया है कि उनके घर से लगभग 6 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी हुए हैं. चोरी हुए गहनों में दो कंगन, ईयर रिंग, मंगलसूत्र, दो सोने के चेन, मांगटीका, अंगूठी समेत पायल और अन्य गहने शामिल हैं.
जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाके में स्थित सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर के आवास में चोरी की घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो इन दिनों लातेहार जिला मुख्यालय में चोरों का आतंक बढ़ गया है. सुनसान पड़े घर को चोरों का गिरोह अपना निशाना बना रहा है.