लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे साइडिंग पर रविवार देर रात हाइवा जलाने और फायरिंग करने की घटना सामने आई है. इस घटना में सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ बताया जा रहा है.
टोरी साइडिंग में गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद एक पर्चा छोड़ सुजीत सिंह गिरोह ने जिम्मेवारी ली है. इसमें बिना बात किए लोडिंग और कोयला का व्यापार करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. लातेहार में उग्रवादी संगठन तो काफी सक्रिय है, लेकिन आपराधिक संगठन हावी नहीं था. ऐसे में रविवार देर रात सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने टोरी रेलवे साइडिंग पर धावा बोलकर दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. इसकी जिम्मेवारी भी पर्चा के माध्यम से सुजीत सिन्हा ने ली है.
इसी भी पढ़ें- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व
सुजीत सिन्हा गिरोह की ओर से आगजनी करने के बाद जमकर फायरिंग भी की गई. वारदात के दौरान अपराधियों ने दो हाइवा में आग लगाने के बाद घटनास्थल पर खड़े अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की और पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी वीरेंद्र राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने दिया है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ऐसे में अब लातेहार में अपराधी गिरोह का पनपना शुभ शगुन नहीं है. पुलिस के लिए अपराध गिरोह को पनपने से पहले ही रोकने की चुनौती है. बता दें कि शुरू से ही कोल साइडिंग उग्रवादियों और अपराधियों का टारगेट रहा है.