लातेहार: समाजसेवा करने के लिए पैसों की नहीं, बल्कि एक बेहतर मानसिकता की जरूरत होती है. जो अनुबंध पर कार्यरत लोग साबित कर सामाजिक कार्यों में अपनी बेहतर भागीदारी निभा रहे हैं. रविवार को संकुल साधन सेवी की ओर से जरुरतमंदों को मदद की गयी.
बरवाडीह प्रखंड के शिक्षा विभाग में अनुबंध पर कार्यरत लोगों ने संकुल साधन सेवी के सहयोग से स्कूली बच्चों और रसोइयों के बीच समाग्रियों का वितरण किया गया. शशिकांत मंडल की ओर से पिछले 12 साल से अपने मानदेय की राशि से अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद स्कूली बच्चों और अन्य कर्मियों की मदद करके अनोखी मिसाल कायम की है.
और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
कार्यक्रम के आयोजक शशिकांत मंडल ने बताया कि प्रखंड के छेचा उच्च विद्यालय में रविवार को 50 रसोइयों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी ने शशिकांत मंडल और संकुल साधन सेवी संस्था की इस पहल की तारीफ की.