लातेहार: उग्रवाद प्रभावित गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया और बगुला बांध जंगल में सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी कर माओवादियों के द्वारा छुपाए गए विस्फोटक बरामद किया है. बरामद विस्फोटकों में एक देसी रिवाल्वर, 4 सिलेंडर बम, दो टिफिन बम, 46 गोली, 21 डेटोनेटर के अलावा अन्य सामान शामिल है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गारू के जंगलों में नक्सलियों की चहलकदमी देखी जा रही है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ के जवानों ने छापामारी की और बगुला बांध जंगल तथा गम्हरिया जंगल से नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए विस्फोटक को बरामद कर लिया. हालांकि बरामद सामान को देखने से ऐसा लगता है कि ये समान काफी पहले ही नक्सलियों के द्वारा जमीन में दबा कर रखे गए थे.
सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष भारती ने बताया कि जंगल में सर्च अभियान अभी चलाया जा रहा है. नक्सलियों के किसी भी मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. चुनावी गतिविधियों के बीच नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्ना हो गई है. वहीं, लगातार क्षेत्र में प्रभाव खत्म होने के कारण माओवादी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है.