लातेहारः जिला में सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार सुरेश साहू घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हंगामा भी किया.
इसे भी पढ़ें- Latehar News: लातेहार में सड़क दुर्घटना, हादसे में युवक और युवती की मौत
लातेहार में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सदर थाना के सिंजो गांव निवासी सुरेश साहू अपनी पत्नी के साथ लातेहार सदर अस्पताल इलाज के लिए आए थे. इलाज के बाद वो लातेहार से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच जालिम खुर्द गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. ट्रक के धक्के से बाइक के पीछे बैठी महिला मंजू देवी सड़क पर गिर गई. जिससे हाइवा उसे कुछ चलते हुए आगे बढ़ गया. इस घटना में मंजू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में सुरेश साहू घायल हो गए.
कम चौड़ी सड़क के बावजूद रफ्तार से चलते हैं ट्रकः इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना लातेहार पुलिस को भी दी जिसके बाद पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव और ट्रक को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क की चौड़ाई काफी कम है, इसके बावजूद इस सड़क पर तेज गति से हाइवा चलती है. ऐसे में यहां अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
ग्रामीणों ने कहा कि जालिम खुर्द, गोवा, सिंजो समेत कुछ अन्य गांव काफी घनी आबादी वाले इलाके हैं पर हाइवा की गति यहां काफी होती है. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी वह लोग इस सड़क पर हाइवा चलने का विरोध कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. इसी का परिणाम है कि एक बार फिर से यहां सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. विरोध कर रहे ग्रामीण सड़क जाम भी कर दिए थे .परंतु स्थानीय पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाए.
घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. इसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम भी किया लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. वहीं इस घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.