ETV Bharat / state

Latehar News: लातेहार में आदिवासी लड़की का अपहरण, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद

लातेहार में आदिवासी लड़की के अपहरण के बाद लोगों ने बाजार बंद कर दिया है. एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस लड़की का पता नहीं लगा पाई है.

tribal girl kidnapped latehar
tribal girl kidnapped latehar
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:23 PM IST

लातेहार: जिले में आदिवासी लड़की के अपहरण के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे लोग आक्रोशित हैं. पुलिस लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Latehar News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

झारखंड राज्य में आदिवासी लड़कियों के साथ लगातार हो रही घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. नया मामला लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां आदिवासी लड़की का एक सप्ताह पहले अपहरण हो गया था, लेकिन आज तक लड़की की कोई खबर नहीं मिल पाई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हेरहंज थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया बाजार को अनिश्चितकालीन तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

1 मई से गायब है लड़की: दरअसल, हेरहंज थाना क्षेत्र की एक आदिवासी लड़की पिछले 1 मई से अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के ही कुछ लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने हेरहंज थाना में जाकिर मियां, आजाद अंसारी, जुबेर अंसारी, सद्दाम अंसारी, रियाज अंसारी और आलम अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन मामला दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इससे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया.

यह भी पढ़ें: Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

अनिश्चितकालीन तक गांव के बाजार को किया गया बंद: घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया कि जब तक लड़की को पुलिस सुरक्षित बरामद नहीं कर लेती और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक ब्रहमोरिया गांव के बाजार को बंद रखा जाएगा. इस निर्णय के बाद सोमवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही लड़की का पता नहीं चला तो वह लोग आंदोलन भी करने को विवश हो जाएंगे.

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है छानबीन: इधर, स्थानीय ग्रामीणों को हेरहंज के थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी के घर में ताला बंद है और सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस के द्वारा सभी संभावित स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है. जल्द ही लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

लातेहार: जिले में आदिवासी लड़की के अपहरण के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे लोग आक्रोशित हैं. पुलिस लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Latehar News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

झारखंड राज्य में आदिवासी लड़कियों के साथ लगातार हो रही घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. नया मामला लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां आदिवासी लड़की का एक सप्ताह पहले अपहरण हो गया था, लेकिन आज तक लड़की की कोई खबर नहीं मिल पाई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हेरहंज थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया बाजार को अनिश्चितकालीन तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

1 मई से गायब है लड़की: दरअसल, हेरहंज थाना क्षेत्र की एक आदिवासी लड़की पिछले 1 मई से अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के ही कुछ लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने हेरहंज थाना में जाकिर मियां, आजाद अंसारी, जुबेर अंसारी, सद्दाम अंसारी, रियाज अंसारी और आलम अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन मामला दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इससे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया.

यह भी पढ़ें: Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

अनिश्चितकालीन तक गांव के बाजार को किया गया बंद: घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया कि जब तक लड़की को पुलिस सुरक्षित बरामद नहीं कर लेती और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक ब्रहमोरिया गांव के बाजार को बंद रखा जाएगा. इस निर्णय के बाद सोमवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही लड़की का पता नहीं चला तो वह लोग आंदोलन भी करने को विवश हो जाएंगे.

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है छानबीन: इधर, स्थानीय ग्रामीणों को हेरहंज के थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी के घर में ताला बंद है और सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस के द्वारा सभी संभावित स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है. जल्द ही लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.