लातेहारः सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव में धर्मनाथ सिंह नामक व्यक्ति तालाब में डूब गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मृतक की खोज का भी प्रयास किया गया, परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी धर्मनाथ सिंह का शव बरामद नहीं हो पाया है.
दरअसल 1 जनवरी को धर्मनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. घटना के बाद धर्मनाथ की पत्नी दौड़कर गांव के पास गई और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास करते हुए धर्मनाथ सिंह की खोजबीन भी की गई. परंतु शाम हो जाने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ा. इधर मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर धर्मनाथ सिंह की खोजबीन आरंभ कर दिए. परंतु कोई अता-पता नहीं चल पाया.
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे घटनास्थलः इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, अंचलाधिकारी अरविंद टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे बचाव कार्य की भी जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि खोजबीन के लिए बाहर से गोताखोर को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.
तालाब के मेढ़ की कटाई जारीः इधर ग्रामीणों के द्वारा धर्मनाथ सिंह की खोजबीन के लिए तालाब के मेढ़ की कटाई की जा रही है. मेढ़ को काटकर तालाब का पानी बहाया जाएगा. जिससे धर्मनाथ सिंह के शव को ढूंढा जा सकेगा. मेढ़ की कटाई के लिए दो जेसीबी मशीन को लगाया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी का कहना है कि 1 जनवरी को घर में खाना खाकर तालाब में नहाने और कपड़ा धोने गए थे. परंतु अचानक पैर फिसलने के कारण उनके पति गहरे पानी में गिर गए. उसके बाद उनके पति का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
पानी में समा गई चार जिंदगी, बुझ गये घर के चिराग! सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत से दहला गोड्डा
सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का