लातेहारः लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बचरा गांव में मंगलवार को वज्रपात की घटना ( lightning in Latehar) में सास-बहू की मौत हो गई. वहीं घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. एक ही घर से दो महिलाओं की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में आसमान से बरसती है 'मौत', हर साल चली जाती है कई लोगों की जान
दरअसल, मंगलवार देर शाम बारिश के साथ वज्रपात हो गया. इस दौरान खेत में काम कर रहे चंद्रदेव उरांव, चंद्र देव की पत्नी मंजू देवी और लालमणि देवी वज्रपात की चपेट में आ गए. वज्रपात में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें चंद्रदेव उरांव की पत्नी मंजू देवी घटनास्थल पर अचेत होकर गिर गईं . घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी लालमणि देवी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बालूमाथ से रिम्स रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही लालमणि देवी की भी मौत हो गई. दोनों महिलाएं सास बहू थीं.
घटना के बाद से गांव में मातमः वज्रपात की घटना में एक ही परिवार के दो महिलाओं की मौत होने से पूरे गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि महिलाओं के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाए.