ETV Bharat / state

Accident in Latehar: लातेहार में ऑटो पलटने से हादसा, एक दर्जन से अधिक लोग घायल - लातेहार में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

लातेहार में सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें चार की हालत गंभीर है.

Accident in Latehar
Accident in Latehar
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:08 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः जिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. बुधवार को भी जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में मुरपा पथ पर अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ऑटो पलटने से हादसाः दरअसल बालूमाथ से ऑटो सवारियों को लेकर मुरपा गांव जा रही थी. इसी दौरान बसिया गांव के पास तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो की तेज रफ्तार के कारण उस पर सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में उमेश गंझू, मतलू गंझू, सोमिया परवीन, रेखा कुमारी, शांति कुमारी, अनीता देवी, दिव्या कुमारी, सोहारी गंझू, नैना कुमारी, मनोज मेहता, संगीता कुमारी, बालेश्वर गंझू आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परताः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल लोगों को ऑटो से बाहर निकाला और इसकी सूचना तत्काल बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के निर्देश पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया. परंतु इनमें से चार घायलों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक रहने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जिन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है, उनमें दिव्या कुमारी, शांति कुमारी, मतलू गंझु और सुहारी देवी शामिल हैं.

ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार दुर्घटना का कारणः जिले में चलने वाले ऑटो में ओवरलोडिंग और ऑटो की तेज रफ्तार दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों में चलने वाले ऑटो हमेशा ओवरलोड हो जाते हैं. थोड़े पैसे की लालच में ऑटो चालक क्षमता से अधिक यात्रियों को ऑटो अथवा कमांडर सवारी गाड़ी पर सवार कर लेते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की जांच भी नहीं के बराबर होती है, ऐसे में इन सड़कों पर चलने वाले यात्री वाहनों की गति भी काफी तेज होती है. जिसके कारण अक्सर इस प्रकार की घटना हो रही है. सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है.

देखें वीडियो

लातेहारः जिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. बुधवार को भी जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में मुरपा पथ पर अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ऑटो पलटने से हादसाः दरअसल बालूमाथ से ऑटो सवारियों को लेकर मुरपा गांव जा रही थी. इसी दौरान बसिया गांव के पास तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो की तेज रफ्तार के कारण उस पर सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में उमेश गंझू, मतलू गंझू, सोमिया परवीन, रेखा कुमारी, शांति कुमारी, अनीता देवी, दिव्या कुमारी, सोहारी गंझू, नैना कुमारी, मनोज मेहता, संगीता कुमारी, बालेश्वर गंझू आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परताः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल लोगों को ऑटो से बाहर निकाला और इसकी सूचना तत्काल बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के निर्देश पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया. परंतु इनमें से चार घायलों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक रहने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जिन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है, उनमें दिव्या कुमारी, शांति कुमारी, मतलू गंझु और सुहारी देवी शामिल हैं.

ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार दुर्घटना का कारणः जिले में चलने वाले ऑटो में ओवरलोडिंग और ऑटो की तेज रफ्तार दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों में चलने वाले ऑटो हमेशा ओवरलोड हो जाते हैं. थोड़े पैसे की लालच में ऑटो चालक क्षमता से अधिक यात्रियों को ऑटो अथवा कमांडर सवारी गाड़ी पर सवार कर लेते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की जांच भी नहीं के बराबर होती है, ऐसे में इन सड़कों पर चलने वाले यात्री वाहनों की गति भी काफी तेज होती है. जिसके कारण अक्सर इस प्रकार की घटना हो रही है. सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.