लातेहार: बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) में इन दिनों जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को कोलकाता से बेतला पार्क घूमने आए एक पर्यटक ने पार्क के 2 नंबर रोड में एक तेंदुआ को घूमते देखा. इसके बाद पर्यटक ने तेंदुआ की तस्वीर भी अपने कैमरे में उतार ली.
इसे भी पढ़ें: पीटीआर में लाए जाएंगे दो बाघिन और एक बाघ, NTCA की मंजूरी के बाद हिरण का होगा रिलोकेशन
बताया जाता है कि लॉकडाउन के बाद बेतला नेशनल पार्क में जानवरों की संख्या में खासा वृद्धि हुई है. इन दिनों पार्क में घूमने जाने वाले पर्यटक जंगल में घूमते हुए जानवरों का दीदार बड़ी आसानी से कर ले रहे हैं. सोमवार को भी पार्क घूमने गए पर्यटक मनोज कुमार ने पार्क के 2 नंबर रोड पर घूमते हुए एक तेंदुआ को देखकर अपने कैमरे में उसकी फोटो खींची.
तेंदुआ की जानकारी मिलते ही विभाग अलर्ट: पार्क में तेंदुआ के घूमने की जानकारी पर्यटक ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मी अलर्ट हो गए हैं. बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि पर्यटक ने तेंदुआ की तस्वीर भी विभाग को उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मी तेंदुआ को ट्रेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेतला नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं. पर्यटकों को तेंदुआ का दिखना पार्क के लिए सुखद अनुभव है.
कुछ महीने पहले देखा गया था बाघ: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के एक रेंज में कुछ दिन पहले वन कर्मियों ने एक बाघ को देखा था. हालांकि काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी बाघ को दोबारा ट्रेस नहीं किया जा सका. विभाग का दावा है कि पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ भी है. यहां जंगली जानवरों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है.