लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनिका पलामू के रास्ते बिहार की ओर तस्करी के लिए जा रहे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है. शराब की तस्करी एक कार से की जा रही थी. शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है.
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार से होते हुए मनिका की ओर एक कार में शराब अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया. चेकिंग के क्रम में एक कार को आता देख पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया. परंतु कार चालक रुकने के बजाय भागने लगा. इस पर पुलिस उसका पीछा करने लगी. इसी बीच कार चालक थोड़ी दूर जाकर सड़क के किनारे कार खड़ी कर फरार हो गया. पुलिस की टीम ने कार को जब्त कर छानबीन की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. बरामद शराब में विदेशी शराब के 336 बोतल शामिल हैं.
पुलिस कर रही है छानबीनः इधर इस संबंध में एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक के फरार हो जाने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि आखिर यह शराब किसके द्वारा तस्करी की जा रही थी. गाड़ी में किसी प्रकार के कोई कागजात भी नहीं पाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा और तस्करी में संलिप्त तस्कर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जमकर हो रहा है अवैध शराब का धंधाः इस इलाके में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है. लातेहार और पलामू के रास्ते बिहार तक तस्करों का जाल फैला हुआ है. जिले के कई लाइन होटलों में भी अवैध शराब की बिक्री की जाती है. कई बार तो अवैध शराब के धंधे में नकली शराब की भी बिक्री की जाती है. हालांकि पुलिस के द्वारा समय-समय पर तस्करों के खिलाफ छापेमारी भी की जाती है. इसके बावजूद पैसे के लालच में अवैध शराब के तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.