लातेहार: नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल अभियान के साथ-साथ अब सीआरपीएफ की ओर से भी देश में इस महामारी के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री मुहैया कराने का भी अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरा पंचायत में कंपनी कमांडर रूपेश सिंह ने जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-जानें, कौन था 12 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर आतंकी रियाज नाइकू
बता दें कि लगभग आधे दर्जन से अधिक गांव के 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल दाल और आटा के पैकेट बनाकर वितरण करने का काम सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने किया. वहीं, खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के पूर्व सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने और इस महामारी से लड़ाई लड़ने की अपील की.