लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़मा जंगल में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन पुलिस जंगल में अभी भी सर्च अभियान चला रही है.
दरअसल, बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए मड़मा जंगल में जमे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने अभियान एसपी विपुल पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग आरंभ की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल के साथ-साथ अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे.
ये भी पढे़ं: झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना को लेकर साफ-सफाई का काम, सोडियम हाइपोक्लोराइड का हुआ छिड़काव
जारी है सर्च अभियान
घटना के बाद पुलिस का सर्च अभियान जारी है. सूचना मिली है कि पुलिस ने उग्रवादियों के हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं. पीएलएफआई के उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी है. 2 दिन पहले भी पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को इसी जंगल से गिरफ्तार किया था.