लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटमू पेट्रोल पंप के नजदीक खेत से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर और तेज धार वाले हथियार से की गई है.
शव मिलने की खबर आस-पास के गांव में फैलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें:- आजसू जिलाध्यक्ष का हत्यारा गिरफ्तार, 5 लाख की सुपारी लेकर की थी हत्या
शव की शिनाख्त पास के ही गांव के निवासी हरक सिंह (75) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरक सिंह सुबह-सुबह भैंस चराने गए थे, जिसके बाद इस तरह की घटना की जानकारी मिली. घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.