लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मासियातू गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने मोहम्मद हबीब को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. इस घटना में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की छानबीन पुलिस आरंभ कर दी है.
यह भी पढ़ेंः अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक में मारी टक्कर, पिस्टल के दम पर लूटे 4.74 लाख रुपए
दरअसल मासियातू गांव निवासी मोहम्मद हबीब अपने घर में था. इसी दौरान बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 6 अपराधी उनके घर के पास पहुंचे.
अपराधियों ने मोहम्मद हबीब से मोहम्मद इम्तियाज के बारे में पूछताछ करने लगे. अपराधियों ने कहा कि तुम लोग लेवी के पैसे नहीं देते हो.
इम्तियाज को बाहर निकालो नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे. अपराधियों को आया देख घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे. इसी दौरान अपराधियों ने मोहम्मद हबीब को निशाना बनाकर गोली चला दी. अपराधियों द्वारा 4 गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली मोहम्मद हबीब को लग गई जिससे वह घायल हो गए.
ग्रामीणों ने खदेड़ा
गांव में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख अपराधी वहां से भागने लग, परंतु मोटरसाइकिल स्टार्ट न होने के कारण अपराधियों द्वारा एक मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भागना पड़ा. ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को जब्त कर ली.
घायल को पहुंचाया गया अस्पताल
ग्रामीणों ने तत्काल घायल मोहम्मद हबीब को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. मोहम्मद हबीब के पीठ में गोली लगी है.
पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घायल मोहम्मद हबीब के परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाले एक अपराधी को उन्होंने पहचान लिया है. पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आबादी वाले इलाके में अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर गोली चलाने की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं.