ETV Bharat / state

लातेहार के बालूमाथ में कोयला लदे ट्रक में लगी आग, जलकर स्वाहा

लातेहार जिले के बालूमाथ में एक कोयला लदे हाइवा में आग लगने से पूरा हाइवा जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

truck caught fire in Balumath
truck caught fire in Balumath
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:07 AM IST

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू कोलियरी के पास कोयला लदे एक हाइवा में अचानक आग लग गई. जिससे हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि यह घटना कैसे घटी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां स्वाहा

दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू कोलियरी से एक हाइवा कोयला लेकर साइडिंग की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक हाइवा में आग लग गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे पूरा हाइवा जलकर खाक हो गया. हालांकि, किसी तरह चालक अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा.

दर्शक बनकर रह गए लोग: घटना के दौरान लोग मूकदर्शक बनकर रह गए. कोलियरी के परिसर में आग पर काबू पाने के लिए किसी प्रकार का कोई उपकरण उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण आग को बुझाया नहीं जा सका. जिस समय हाइवा में आग लगी थी. अगर उसी समय आग पर काबू कर लिया जाता तो हाइवा को बचाया जा सकता था. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि हाइवा में आग कैसे लगी. कुछ लोगों ने आशंका जताई कि जलता हुआ कोयला लोड होने के कारण ही आग लगी होगी.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आपराधिक घटना नहीं मान रही है. लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है.

करोड़ों रुपए का व्यवसाय, सुरक्षा नदारद: लातेहार जिले में संचालित विभिन्न कोलियरी में करोड़ों रुपए का व्यवसाय होता है. इसके बावजूद यहां आग लगने के बाद बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं रहती है. जबकि कोलियरी से सैकड़ों गाड़ियां प्रतिदिन कोयला लेकर निकलती हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर कोलियरी में डंप किए गए कोयला में आग लगी हुई है. इस आग को भी बुझाने का व्यापक स्तर पर प्रयास नहीं किया जाता.

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू कोलियरी के पास कोयला लदे एक हाइवा में अचानक आग लग गई. जिससे हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि यह घटना कैसे घटी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां स्वाहा

दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू कोलियरी से एक हाइवा कोयला लेकर साइडिंग की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक हाइवा में आग लग गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे पूरा हाइवा जलकर खाक हो गया. हालांकि, किसी तरह चालक अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा.

दर्शक बनकर रह गए लोग: घटना के दौरान लोग मूकदर्शक बनकर रह गए. कोलियरी के परिसर में आग पर काबू पाने के लिए किसी प्रकार का कोई उपकरण उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण आग को बुझाया नहीं जा सका. जिस समय हाइवा में आग लगी थी. अगर उसी समय आग पर काबू कर लिया जाता तो हाइवा को बचाया जा सकता था. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि हाइवा में आग कैसे लगी. कुछ लोगों ने आशंका जताई कि जलता हुआ कोयला लोड होने के कारण ही आग लगी होगी.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आपराधिक घटना नहीं मान रही है. लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है.

करोड़ों रुपए का व्यवसाय, सुरक्षा नदारद: लातेहार जिले में संचालित विभिन्न कोलियरी में करोड़ों रुपए का व्यवसाय होता है. इसके बावजूद यहां आग लगने के बाद बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं रहती है. जबकि कोलियरी से सैकड़ों गाड़ियां प्रतिदिन कोयला लेकर निकलती हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर कोलियरी में डंप किए गए कोयला में आग लगी हुई है. इस आग को भी बुझाने का व्यापक स्तर पर प्रयास नहीं किया जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.