ETV Bharat / state

Latehar News: अजय गंझू की मौत का मामला उलझा, फिर से होगा पोस्टमार्टम

लातेहार के बरियातू थाना निवासी अजय गंझू की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पुलिस एकबार फिर से उसका पोस्टमार्टम कराएगी. जिसके बाद मौत पर से पर्दा उठ पाएगा.

Ajay Ganjhu of Latehar will be post mortem again
Ajay Ganjhu of Latehar will be post mortem again
author img

By

Published : May 7, 2023, 12:01 PM IST

Updated : May 7, 2023, 12:34 PM IST

जानकारी देते परिजन

लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी अजय गंझू की मौत का मामला उलझ गया है. मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर जलने के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर रविवार को बारियातू थाना में मामला दर्ज कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः शादी से तीन दिन पहले युवक की हुई संदिग्ध मौत, खुशियों का माहौल गम में हुआ तब्दील

दरअसल साल्वे गांव निवासी अजय गंझू का शव गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक पत्थर खदान में बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऊंचाई से गिरने से मौत का मामला दर्ज करते हुए इसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया था. शनिवार को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा गया था. जिसके बाद परिजनों ने देखा कि मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर जलने के निशान हैं. इस मामले को लेकर मृतकों ने बारियातू थाना में एक आवेदन दिया और इसे हत्या का मामला बताया.

पूर्व विधायक को दी गई सूचनाः घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक प्रकाश राम को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने लातेहार सिविल सर्जन से बात कर पोस्टमार्टम के बाद बेसरा सुरक्षित रखने की जानकारी भी प्राप्त की. इस पर विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के बेसरा को नहीं रखा गया है. इस पर पूर्व विधायक ने मांग की है कि मृतक के बेसरा की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए, ताकि मौत का मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सके. इसके लिए प्रकाश राम ने पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की. बाद पुलिस की अनुशंसा से शव का फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्णय लिया गया.

पत्थर खदान में मिला था शवः ज्ञात हो कि अजय की शादी 10 मई को होनी थी, परंतु शनिवार को अजय का शव गांव के पास ही स्थित एक पत्थर खदान में बरामद हुआ था. परिजनों का कहना था कि अजय शुक्रवार की रात घर में ही था, परंतु शनिवार की सुबह अचानक वह घर से गायब पाया गया. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को उसका शव पत्थर खदान में बरामद हुआ था. पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया ऊंचाई से गिरने के कारण मौत माना था और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई आरंभ की गई थी. परंतु जब परिजनों ने मृतक के शरीर में जले का निशान देखा तो इसे हत्या करार दिया और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

निष्पक्ष जांच की मांगः इधर पूर्व विधायक प्रकाश राम ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने कहा कि अजय की मौत कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए बेहतर ढंग से पोस्टमार्टम अति आवश्यक है. इसलिए बेसरा की फॉरेंसिक जांच की भी आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि मृतक के परिजनों को इंसाफ मिल सके. लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अनुशंसा के आधार पर मृतक अजय का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी देते परिजन

लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी अजय गंझू की मौत का मामला उलझ गया है. मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर जलने के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर रविवार को बारियातू थाना में मामला दर्ज कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः शादी से तीन दिन पहले युवक की हुई संदिग्ध मौत, खुशियों का माहौल गम में हुआ तब्दील

दरअसल साल्वे गांव निवासी अजय गंझू का शव गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक पत्थर खदान में बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऊंचाई से गिरने से मौत का मामला दर्ज करते हुए इसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया था. शनिवार को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा गया था. जिसके बाद परिजनों ने देखा कि मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर जलने के निशान हैं. इस मामले को लेकर मृतकों ने बारियातू थाना में एक आवेदन दिया और इसे हत्या का मामला बताया.

पूर्व विधायक को दी गई सूचनाः घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक प्रकाश राम को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने लातेहार सिविल सर्जन से बात कर पोस्टमार्टम के बाद बेसरा सुरक्षित रखने की जानकारी भी प्राप्त की. इस पर विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के बेसरा को नहीं रखा गया है. इस पर पूर्व विधायक ने मांग की है कि मृतक के बेसरा की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए, ताकि मौत का मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सके. इसके लिए प्रकाश राम ने पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की. बाद पुलिस की अनुशंसा से शव का फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्णय लिया गया.

पत्थर खदान में मिला था शवः ज्ञात हो कि अजय की शादी 10 मई को होनी थी, परंतु शनिवार को अजय का शव गांव के पास ही स्थित एक पत्थर खदान में बरामद हुआ था. परिजनों का कहना था कि अजय शुक्रवार की रात घर में ही था, परंतु शनिवार की सुबह अचानक वह घर से गायब पाया गया. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को उसका शव पत्थर खदान में बरामद हुआ था. पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया ऊंचाई से गिरने के कारण मौत माना था और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई आरंभ की गई थी. परंतु जब परिजनों ने मृतक के शरीर में जले का निशान देखा तो इसे हत्या करार दिया और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

निष्पक्ष जांच की मांगः इधर पूर्व विधायक प्रकाश राम ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने कहा कि अजय की मौत कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए बेहतर ढंग से पोस्टमार्टम अति आवश्यक है. इसलिए बेसरा की फॉरेंसिक जांच की भी आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि मृतक के परिजनों को इंसाफ मिल सके. लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अनुशंसा के आधार पर मृतक अजय का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Last Updated : May 7, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.