ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी सर्फ नफरत फैला रही है, बेरमो और देवघर की सभा में बोले तेजस्वी यादव - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

तेजस्वी यादव ने मनोहरपुर विधानसभा सीट और बोकारो में बेरमो सीट के लिए सभा की. इस दौरान तेजस्वी बीजेपी पर जमकर बरसे.

Jharkhand Assembly Election 2024
तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 9:35 PM IST

बोकारो, देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को देवघर और बेरमो में सभा की. मनोहरपुर में जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी सुरेश पासवान के लिए वोट मांगा. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की.

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने देवघर में मनोहरपुर विधानसभा सीट के लिए सुरेश पासवान के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सुरेश पासवान पर भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ लालू यादव का भी आशीर्वाद है. इसीलिए इस बार सुरेश पासवान की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा सुरेश पासवान एक सज्जन प्रत्याशी हैं और दिन-रात लोगों के बीच में रहते हैं. इसलिए इस बार सुरेश पासवान को विधानसभा पहुंचाने का काम देवघर की जनता करेगी. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार मोहनपुर की जनता से जो चूक हुई है, वो गलती इस बार ना करें.

वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में गाना गाते हुए मोदी जी को धोखेबाज बताया और कहा कि अगर इसी तरह जनता को ठगने और छलने का काम करेंगे तो मोदी जी ऐसे ही हाथ मलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की माता और बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत हजार रुपए प्रतिमाह देने का काम कर रही है. सरकार बनने के बाद ढाई हजार रुपये प्रतिमाह महिलाओं और माताओं के खाते में दी जाएगी.

वहीं, बेरमो में तेजस्वी यादव ने कुमार जय मंगल सिंह को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत की बात करती है. झारखंड में विकास को लेकर उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता को एक वोट से कई सुविधाएं मिलेंगी. चाहे वह 200 यूनिट बिजली हो, फ्री पेंशन हो, किसानों का ऋण माफ हो या गैस सिलेंडर 450 ही क्यों हो.

सभा में बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि वह बोकारो और बेरमो में गरीबों की झुग्गी झोपड़ियां को उजड़ने का जब काम किया जा रहा था. उस समय लालू यादव ने बोकारो स्टील प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर झुग्गी झोपड़ी उजड़ा जाएगा तो पूरे बोकारो स्टील प्लांट को उजाड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ अगर कोई लड़ रहा है तो कांग्रेस और तेजस्वी यादव हैं.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

बोकारो, देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को देवघर और बेरमो में सभा की. मनोहरपुर में जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी सुरेश पासवान के लिए वोट मांगा. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की.

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने देवघर में मनोहरपुर विधानसभा सीट के लिए सुरेश पासवान के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सुरेश पासवान पर भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ लालू यादव का भी आशीर्वाद है. इसीलिए इस बार सुरेश पासवान की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा सुरेश पासवान एक सज्जन प्रत्याशी हैं और दिन-रात लोगों के बीच में रहते हैं. इसलिए इस बार सुरेश पासवान को विधानसभा पहुंचाने का काम देवघर की जनता करेगी. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार मोहनपुर की जनता से जो चूक हुई है, वो गलती इस बार ना करें.

वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में गाना गाते हुए मोदी जी को धोखेबाज बताया और कहा कि अगर इसी तरह जनता को ठगने और छलने का काम करेंगे तो मोदी जी ऐसे ही हाथ मलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की माता और बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत हजार रुपए प्रतिमाह देने का काम कर रही है. सरकार बनने के बाद ढाई हजार रुपये प्रतिमाह महिलाओं और माताओं के खाते में दी जाएगी.

वहीं, बेरमो में तेजस्वी यादव ने कुमार जय मंगल सिंह को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत की बात करती है. झारखंड में विकास को लेकर उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता को एक वोट से कई सुविधाएं मिलेंगी. चाहे वह 200 यूनिट बिजली हो, फ्री पेंशन हो, किसानों का ऋण माफ हो या गैस सिलेंडर 450 ही क्यों हो.

सभा में बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि वह बोकारो और बेरमो में गरीबों की झुग्गी झोपड़ियां को उजड़ने का जब काम किया जा रहा था. उस समय लालू यादव ने बोकारो स्टील प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर झुग्गी झोपड़ी उजड़ा जाएगा तो पूरे बोकारो स्टील प्लांट को उजाड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ अगर कोई लड़ रहा है तो कांग्रेस और तेजस्वी यादव हैं.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.