ETV Bharat / state

कुएं में गिरने से हाथी की मौत, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग - ELEPHANT DIED

बोकारो के गोमिया में कुएं में गिरकर एक हाथी की मौत हो गई. वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

elephant died
कुएं के पास ग्रामीण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 12:06 PM IST

बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड में एक हाथी की कुएं में गिरकर मौत हो गई. हाथी रात में फसल खाने के लिए गांव पहुंचा था. इसी दौरान अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर गया. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास कर रहा है. घटना गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव की है.

धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि हाथी रात में खेत और बगीचों में लगी फसलों को खाने के लिए गांव में आया था, इसी दौरान अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर गया. सुबह जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. स्थानीय ग्रामीण और वनकर्मी हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

कुएं में गिरने से हाथी की मौत (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि जिस ग्रामीण के खेत में यह कुआं था, उसके खेत में लगी आलू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं हाथी को बाहर निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हाथी को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाने की भी बात कही जा रही है.

वहीं वनकर्मी सुंदर मुर्मू ने बताया कि हाथी रात के अंधेरे में खाई नहीं देख पाने के कारण गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना रात करीब दो बजे की है, जब उत्पात मचा रहा अकेला हाथी किसानों की चारदीवारी तोड़कर खेत में घुस गया. सूचना मिलने पर जब ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो वह किसान रतिलाल महतो के कुएं में जा गिरा. इस दौरान घर में सो रहे एक वृद्ध हाथी के चंगुल में फंसने से बाल-बाल बच गए. कुएं में गिरने से पहले हाथी ने खेत में लगे आलू समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें:

जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन!

...जब झुंड से बिछड़े दो हाथी तोरपा शहर में जा घुसे, मच गई अफरा-तफरी

वनों की अंधाधुंध कटाई ने हाथियों से छीना उनका प्राकृतिक आवास, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड में एक हाथी की कुएं में गिरकर मौत हो गई. हाथी रात में फसल खाने के लिए गांव पहुंचा था. इसी दौरान अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर गया. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास कर रहा है. घटना गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव की है.

धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि हाथी रात में खेत और बगीचों में लगी फसलों को खाने के लिए गांव में आया था, इसी दौरान अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर गया. सुबह जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. स्थानीय ग्रामीण और वनकर्मी हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

कुएं में गिरने से हाथी की मौत (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि जिस ग्रामीण के खेत में यह कुआं था, उसके खेत में लगी आलू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं हाथी को बाहर निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हाथी को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाने की भी बात कही जा रही है.

वहीं वनकर्मी सुंदर मुर्मू ने बताया कि हाथी रात के अंधेरे में खाई नहीं देख पाने के कारण गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना रात करीब दो बजे की है, जब उत्पात मचा रहा अकेला हाथी किसानों की चारदीवारी तोड़कर खेत में घुस गया. सूचना मिलने पर जब ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो वह किसान रतिलाल महतो के कुएं में जा गिरा. इस दौरान घर में सो रहे एक वृद्ध हाथी के चंगुल में फंसने से बाल-बाल बच गए. कुएं में गिरने से पहले हाथी ने खेत में लगे आलू समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें:

जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन!

...जब झुंड से बिछड़े दो हाथी तोरपा शहर में जा घुसे, मच गई अफरा-तफरी

वनों की अंधाधुंध कटाई ने हाथियों से छीना उनका प्राकृतिक आवास, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.