ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झामुमो के गढ़ नाला विधानसभा में जेपी नड्डा की दहाड़, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर किया प्रहार - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

नाला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया.

JP Nadda Attacked Hemant Government
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 8:57 PM IST

जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कुंडहित पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील मौजूद लोगों से की.

चुनावी सभा में हेमंत सरकार पर बरसते हुए भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं और और वह केस में बरी नहीं हुए हैं, बल्कि बेल पर जेल से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन करीब 236 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया है.

चुनावी सभा को संबोधित करते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेता जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड की गठबंधन सरकार कड़ा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 5000 करोड़ रुपये का खदान घोटाला, जल योजना में 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

सभा में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बताते हुए मौजूद लोगों से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने एक हैं तो सेफ है का नारा भी लगाया. जेपी नड्डा ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की.

बता दें कि नाला विधानसभा सीट से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो झामुमो से प्रत्याशी हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो से है. इस कारण नाला विधानसभा हॉट सीट मानी जा रही है. यहां झामुमो प्रत्याशी रबीन्द्रनाथ महतो की प्रतिष्ठा दांव पर है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस-झामुमो और राजद तीनों भ्रष्टाचार के साथ-साथ वंशवाद के हैं पोषक- जेपी नड्डा

Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब?

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कुंडहित पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील मौजूद लोगों से की.

चुनावी सभा में हेमंत सरकार पर बरसते हुए भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं और और वह केस में बरी नहीं हुए हैं, बल्कि बेल पर जेल से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन करीब 236 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया है.

चुनावी सभा को संबोधित करते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेता जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड की गठबंधन सरकार कड़ा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 5000 करोड़ रुपये का खदान घोटाला, जल योजना में 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

सभा में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बताते हुए मौजूद लोगों से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने एक हैं तो सेफ है का नारा भी लगाया. जेपी नड्डा ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की.

बता दें कि नाला विधानसभा सीट से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो झामुमो से प्रत्याशी हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो से है. इस कारण नाला विधानसभा हॉट सीट मानी जा रही है. यहां झामुमो प्रत्याशी रबीन्द्रनाथ महतो की प्रतिष्ठा दांव पर है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस-झामुमो और राजद तीनों भ्रष्टाचार के साथ-साथ वंशवाद के हैं पोषक- जेपी नड्डा

Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब?

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.