लातेहार: जिले के 40,000 से अधिक मजदूर लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश के बाद फंसे हुए मजदूरों को वापस लातेहार लाने का कार्य जिला प्रशासन कर रही है. इसी क्रम में विशेष बस से ओडिशा के भद्रक जिले से लगभग 60 मजदूरों को मंगलवार को वापस लाया गया और मेडिकल जांच के बाद सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये भी देखें- मजदूरों के किराये पर कन्फ्यूजन, मंत्री ने कहा- केंद्र ने लिया भाड़ा, अधिकारियों ने दिया गोलमोल जवाब
मजदूरों को हुई मेडिकल जांच
विशेष बस से सभी मजदूरों को लातेहार खेल स्टेडियम में लाया गया. जहां मेडिकल टीम ने सभी मजदूरों की जांच की. जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने वाले मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश देते हुए उन्हें घर भेज दिया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने वापस लौटे मजदूरों को चावल-दाल आदि भी उपलब्ध कराई गई. मजदूरों के वापस लौटने के बाद मजदूरों के चेहरे पर संतोष देखी गई.