लातेहार: बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया. हत्याकांड में शामिल सभी 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार जयवर्धन सिंह की हत्या वर्चस्व को लेकर की गई थी. जेजेएमपी के उग्रवादी मनोहर ने इनकी हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू का रहने वाला राहुल ठाकुर और सत्यम कुमार के अलावा बरवाडीह हेंदेहास निवासी अंशु प्रसाद और सुरेश परहिया शामिल है. हालांकि मनोहर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
चारों ने स्वीकारा अपराध
एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच विशेष जांच दल का गठन कर की जा रही थी. जांच के क्रम में घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट्स, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि के आधार पर मामले की जांच की गई, फुटेज से पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे थे, जिसके आधार पर पुलिस ने दो मुख्य अपराधियों राहुल और सत्यंम को गिरफ्तार किया, इन अपराधियों से मिले सुराग पर घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार गया. पूछताछ के क्रम में चारों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
इसे भी पढे़ं:- लातेहारः सांसद प्रतिनिधि की हत्या पर भाजपाइयों ने सरकार को घेरा, सीबीआई जांच की मांग
जेजेएमपी के उग्रवादी ने रची थी हत्या की साजिश
एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि जयवर्धन सिंह हत्याकांड की साजिश जेजेएमपी का उग्रवादी मनोहर परहिया ने रची थी, मनोहर परहिया ने अंशु प्रसाद को निर्देश दिया था कि जयवर्धन सिंह की हत्या करवा दें, ताकि क्षेत्र में उसका वर्चस्व बन जाए और वह आसानी से लेवी और रंगदारी वसूल सके, इसके बदले में अंशु को 50 हजार भी देने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि अंशु ने जयवर्धन की हत्या के लिए पलामू के शूटर राहुल ठाकुर और सत्यम कुमार को बरवाडीह बुलाया, उसके बाद घटना के दिन जैसे ही जयवर्धन सिंह दुकान में जा कर बैठे, वैसे ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. आपको बता दें जयवर्धन सिंह की हत्या 5 जुलाई को की गई थी.