लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नामदाग पंचायत के सधवाडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड : डैम में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे गांव में खेल रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी चलने लगी. आंधी-तूफान को देखकर बच्चे आम के पेड़ के नीचे आम चुनने चले गए. इसी दौरान अचानक हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बच्चों के नाम करण सिंह और पंकज सिंह हैं. बच्चे 10 वर्ष के बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों में सत्यम सिंह, अनिता कुमारी और रंजन सिंह शामिल हैं.
गांव में मची अफरा-तफरी
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण आनन-फानन में तीनों घायल बच्चों को लेकर मनिका अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों का प्राथमिक इलाज किया. चिकित्सक तीनों बच्चों को खतरे से बाहर बता रहे हैं.
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गांव
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी हासिल की. वहीं बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.