कोडरमा: कोडरमा के तिलैया डैम (Water adventure sports meet at Tilaiya Dam ) में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय की ओर से वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से शुरू हुआ वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स 17 अगस्त तक चलेगा. 3 दिनों तक चलने वाले इस वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में विभिन्न तरह के खेल आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बनाना राइड, रिंगो राइड, वाल क्लाइंबिंग, मोटर बोट राइडिंग, वाटर बाइक राइडिंग का निशुल्क मनोरंजन लोगों को कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मैथन डैम में पिकनिक मनाने के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, कोरोना काल को देखते हुए लिया गया फैसला
पर्यटन निदेशालय की ओर से ट्रायल के तौर पर तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है. अगर इस 3 दिनों के कार्यक्रम के दौरान लोगों का रिस्पांस अच्छा मिला तो यहां नियमित तौर पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित किए जाते रहेंगे. 3 दिनों तक यह इवेंट सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं.
वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट को लेकर आम लोगों में उत्साह भी दिख रहा है, इसके अलावे सरकारी अधिकारी भी इस का लुफ्त उठा रहे हैं. उपायुक्त आदित्य रंजन समेत अन्य आला अधिकारियों ने भी वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के अलग-अलग खेलों में अपनी भागीदारी निभाई. इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि नियमित तौर पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे तो यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और कोडरमा में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेगी.
वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजक ने बताया कि सभी तरह के खेल निशुल्क हैं और सुरक्षा मानकों के साथ लोगों को प्रकृति के बीच एक एक बेहतर अनुभव कराया जा रहा है. यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन मिलेगा. इसके बाद प्रशंसक वहां वाटर, एयर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे.