ETV Bharat / state

Road Accident in Koderma: पिकनिक मनाने जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत - Koderma news

कोडरमा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Koderma) में दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरकच्चो प्रखंड के विचरिया गांव के रहने वाले चार युवक दो बाइक पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान पिपराडीह के पास ट्रक की चपेट में आ गए.

Road Accident in Koderma
कोडरमा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:01 AM IST

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह मुख्य सड़क पर पिपराडीह के पास ट्रक की चपेट बाइक सवार युवक (Road Accident in Koderma) आ गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही एक युवक दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मरकच्चो के विचरिया गांव के रहने वाले अंशु कुमार और शशिकांत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं, सुरेंद्र पंडित और नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ेंः Road Accident in Koderma: सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार चार युवक दो बाइक पर सवार होकर डगरनवा स्तिथ गोबरदहा पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान पीपराडीह के पास एक तीखी मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार चारों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रांची रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर दरदाही चौक पर ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक चालक लोगों को चकमा भागने मे सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद मरकच्चो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल के साथ साथ दरदाही चौक पर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने के बाद तत्काल दाह संस्कार के लिए दस हजार और अन्य सभी सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया.

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह मुख्य सड़क पर पिपराडीह के पास ट्रक की चपेट बाइक सवार युवक (Road Accident in Koderma) आ गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही एक युवक दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मरकच्चो के विचरिया गांव के रहने वाले अंशु कुमार और शशिकांत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं, सुरेंद्र पंडित और नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ेंः Road Accident in Koderma: सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार चार युवक दो बाइक पर सवार होकर डगरनवा स्तिथ गोबरदहा पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान पीपराडीह के पास एक तीखी मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार चारों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रांची रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर दरदाही चौक पर ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक चालक लोगों को चकमा भागने मे सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद मरकच्चो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल के साथ साथ दरदाही चौक पर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने के बाद तत्काल दाह संस्कार के लिए दस हजार और अन्य सभी सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.