ETV Bharat / state

कोडरमा में पंचायत चुनावः मतदान कर्मियों को मतदान की बारीकियों से कराया गया अवगत - polling Training for elections

कोडरमा में पंचायत चुनाव की तैयारियां की जा रही है. यहां दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा. इसको लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को चुनाव की हर बारीकियों से अवगत कराया.

training-of-polling-personnel-regarding-panchayat-elections-in-koderma
कोडरमा
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:36 AM IST

कोडरमा: जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने होने वाले मतदान को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी मद्देनजर कोडरमा के जेजे कॉलेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में 1163 मतदान केंद्रों पर होंगे पंचायत चुनाव, 5116 मतदान कर्मियों की होगी तैनाती

कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीओ मनीष कुमार ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर को चुनाव संबंधित बारीकियों के बारे में जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में मतदान कर्मियों को मतपेटी के संचालन से लेकर मतदान की सारी प्रक्रिया को बारीकियों से बताया गया. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि वो सभी प्रकार के मतपत्रों को बड़ी सावधानी से भरें ताकि इसमें कोई भूल-चुक ना होने पाए. उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि साफ और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.

इधर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों ने भी प्रशिक्षण पाकर खुशी जताई है. मतदान कर्मियों ने कहा कि उन्हें मतदान की हर छोटी-छोटी प्रकिया से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें चुनाव संपन्न कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. कोडरमा में दो चरण में पंचायत चुनाव होने हैं और चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हैं. मतदान कर्मियों को चुनाव का जहां प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, वहीं बैलेट बॉक्स और मतपत्र छापने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है.

कोडरमा में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटिंग प्रक्रिया 542 मतदान केंद्रों पर संचालित होगी. इसके लिए कुल 2384 मतदान कर्मियोंं को लगाया जाएगा. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को कराया जाएगा. इसमें 621 मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी. साथ ही चौथे चरण के चुनावी प्रक्रिया में कुल 2732 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा.

कोडरमा: जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने होने वाले मतदान को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी मद्देनजर कोडरमा के जेजे कॉलेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में 1163 मतदान केंद्रों पर होंगे पंचायत चुनाव, 5116 मतदान कर्मियों की होगी तैनाती

कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीओ मनीष कुमार ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर को चुनाव संबंधित बारीकियों के बारे में जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में मतदान कर्मियों को मतपेटी के संचालन से लेकर मतदान की सारी प्रक्रिया को बारीकियों से बताया गया. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि वो सभी प्रकार के मतपत्रों को बड़ी सावधानी से भरें ताकि इसमें कोई भूल-चुक ना होने पाए. उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि साफ और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.

इधर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों ने भी प्रशिक्षण पाकर खुशी जताई है. मतदान कर्मियों ने कहा कि उन्हें मतदान की हर छोटी-छोटी प्रकिया से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें चुनाव संपन्न कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. कोडरमा में दो चरण में पंचायत चुनाव होने हैं और चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हैं. मतदान कर्मियों को चुनाव का जहां प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, वहीं बैलेट बॉक्स और मतपत्र छापने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है.

कोडरमा में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटिंग प्रक्रिया 542 मतदान केंद्रों पर संचालित होगी. इसके लिए कुल 2384 मतदान कर्मियोंं को लगाया जाएगा. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को कराया जाएगा. इसमें 621 मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी. साथ ही चौथे चरण के चुनावी प्रक्रिया में कुल 2732 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.