ETV Bharat / state

धनबाद रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित - कोडरमा न्यूज

धनबाद रेलमंडल के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ है. इस हादसे में मालगाड़ी की तीन बोगी डिरेल हो गई( goods train derailed in koderma). हादसे के बाद से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

Three bogies of goods train derailed in koderma
मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:40 AM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: धनबाद रेल मंडल में हादसा हुआ है. मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं(Three bogies of goods train derailed in koderma). हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की वजह से इस मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत कार्य जारी है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद: मालगाड़ी के चार वैगन बेपटरी

टनकुप्पा स्टेशन पर हादसाः बता दें कि कोडरमा गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन में आज सुबह मालगाड़ी के 3 डब्बे बेपटरी हो गए. जिसके कारण आप लाइन पर रेल परिचालन सुबह 3:15 से बाधित हो गया. फिलहाल गया और गोमो से दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बेपटरी हुए मालगाड़ी के डब्बों को वापस पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है. इधर धनबाद रेल मंडल के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.

ट्रेन के परिचालन में परिवर्तनः अप लाइन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण 13305/13306 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस और आसनसोल वाराणसी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है, जबकि 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा- कालका मेल, 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. डायवर्ट की गई ट्रेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झाझा, पटना और नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन होते हुए जाएंगी. इधर, ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जारी किए गए हेल्पाइन नंबरः धनबाद रेलमंडल में हुए इस हादसे की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो दो नंबर जारी किए गए हैं उनमें एक है 9771427494 और दूसरा है 7388898100.

3 नवंबर को हुआ था हादसाः इससे पहले 3 नवंबर को हादसा हुआ था. जिसमें मालगाड़ी के चार बोगी हुए बेपटरी हो गए थे. यह हादसा कुसुंडा स्टेशन के यार्ड में हुआ था. कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी यार्ड जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ था.

देखें वीडियो

कोडरमा: धनबाद रेल मंडल में हादसा हुआ है. मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं(Three bogies of goods train derailed in koderma). हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की वजह से इस मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत कार्य जारी है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद: मालगाड़ी के चार वैगन बेपटरी

टनकुप्पा स्टेशन पर हादसाः बता दें कि कोडरमा गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन में आज सुबह मालगाड़ी के 3 डब्बे बेपटरी हो गए. जिसके कारण आप लाइन पर रेल परिचालन सुबह 3:15 से बाधित हो गया. फिलहाल गया और गोमो से दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बेपटरी हुए मालगाड़ी के डब्बों को वापस पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है. इधर धनबाद रेल मंडल के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.

ट्रेन के परिचालन में परिवर्तनः अप लाइन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण 13305/13306 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस और आसनसोल वाराणसी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है, जबकि 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा- कालका मेल, 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. डायवर्ट की गई ट्रेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झाझा, पटना और नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन होते हुए जाएंगी. इधर, ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जारी किए गए हेल्पाइन नंबरः धनबाद रेलमंडल में हुए इस हादसे की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो दो नंबर जारी किए गए हैं उनमें एक है 9771427494 और दूसरा है 7388898100.

3 नवंबर को हुआ था हादसाः इससे पहले 3 नवंबर को हादसा हुआ था. जिसमें मालगाड़ी के चार बोगी हुए बेपटरी हो गए थे. यह हादसा कुसुंडा स्टेशन के यार्ड में हुआ था. कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी यार्ड जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ था.

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.