कोडरमा: इनदिनों अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे. अपराधियों ने जहां बीती रात कोडरमा जयनगर रोड से स्वर्ण व्यवसायी से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया, तो वहीं अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े रांची-पटना रोड एनएच- 31 चाराडीह के पास एक और लूटपाट की. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 5 लाख 97 हजार और लैपटॉप लूट फरार हो गए.
गोली मारकर किया घायल
अपराधियों ने लूट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की और लूटने के क्रम में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अजित कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल भी कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक अजित कुमार का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. जिसकी हालात खतरे से बाहर है.
लूट के दौरान फायरिंग
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि जानकारी मिली है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है और बैंक कर्मी को घायल कर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वह तिलैया से ग्राहकों के पैसे को कोडरमा पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी चाराडीह के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवर टेक कर उन्हें रुकवाया और हथियार के बल पर उनके पैसे से भरे बैग लूट लिए.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल में सक्रिय हुआ बाइकर्स गैंग, एक ही दिन गिरोह ने दिया दो घटना को अंजाम
पुलिस कर रही जांच
विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की और उनके हाथ में गोली मारकर पैसे से भरे बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.