कोडरमाः कोडरमा विधानसभा सीट से आरजेडी के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरजेडी के पार्टी सिंबल और संवेदक होने का हवाला देकर आरजेडी प्रत्याशी अमिताभ कुमार के नामांकन पर आपत्ति जताई थी. जिसे लेकर बुधवार को 11:00 बजे तक नामांकन पत्र को होल्ड पर रखा गया था. जिसके बाद नामांकन पत्र को स्वीकृत कर लिया है.
भाजपा की ओर से दर्ज आपत्ति पर जांच और दोनों पक्षों की दलील पर सुनवाई के बाद निर्वाची पदाधिकारी विजय वर्मा ने राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के नामांकन पत्र को स्वीकृत कर लिया है. नामांकन पत्र स्वीकृत होने के बाद अमिताभ कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साजिश के तहत उनका नामांकन पत्र को होल्ड पर रखा गया था और भाजपा की ओर से दर्ज आपत्ति को निर्वाची पदाधिकारी ने खारिज करते हुए उनके नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढे़ं- बीजेपी का विपक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- नक्सलियों के साथ है गठजोड़
आरजेडी प्रत्याशी अमिताभ कुमार ने कहा कि कोडरमा विधानसभा से भाजपा की यह पहली हार है और आने वाले चुनाव में भी भाजपा की हार सुनिश्चित है. गौरतलब है कि आरजेडी के मुख्य प्रत्याशी सुभाष यादव का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द होने की सूचना पर राजद की ओर से वैकल्पिक उम्मीदवार अमिताभ कुमार ने नामांकन दर्ज कराया था. जिस पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए उसे रद्द करने की मांग की थी, लेकिन बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार के नामांकन को स्वीकृत कर लिया है.