कोडरमा: एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया पुलिस ने एक मारुति कार से तकरीबन 2 लाख रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया है. पुलिस ने 1 व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा छठ तालाब के पास से पुलिस ने 18 बोरियों में रखा तकरीबन 165 किलो अलग-अलग कंपनी का पान मसाला और जर्दा को बरामद किया. इस मामले में गुटका व्यवसायी रंजीत बर्णवाल को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. जब्त किए गए प्रतिबंधित पान मसाला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, पिछले साल झारखंड में कई पान मसाला और जर्दा को प्रतिबंधित किया गया था. इसके बावजूद इसकी धड़ल्ले से बिक्री कोडरमा में जारी है. मामले की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि बरामद किए गए पान मसाला की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.