कोडरमा: जिला के झुमरीतिलैया शहर में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है. शहर में एक तरफ जहां ओवरब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहीं ओवरब्रिज के नीचे बनाए गए पार्किंग स्टैंड में अवैध फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा है. जिसके कारण सड़क के किनारे बाइक और चार पहिया वाहन खड़े रहते है.
वाहन पार्किंग की व्यवस्था
बाइक खड़ी होने के कारण बाइक चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है. बहरहाल स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से शहर को व्यवस्थित करने के साथ-साथ ओवरब्रिज के नीचे बने पार्किंग स्टैंड से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने और पार्किंग के लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि जहां-तहां बाइक और चार पहिया वाहन खड़ी होती है, जिसके कारण जाम की समस्या के साथ-साथ लोगों को दूसरी परेशानी भी होती है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में एक व्यक्ति की कथित ठंड से मौत मामले में राजनीति, विधायक अमर बाउरी ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात
वेंडिंग जोन को किया जाएगा शिफ्ट
दूसरी तरफ नगर प्रशासक कौशलेश कुमार यादव ने कहा कि फिलहाल शहर को व्यवस्थित करने के लिए टेंपो स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है और जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों को भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार और मोटरसाइकिल के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही शहर को पूरी तरह से व्यवस्थित कर लिया जाएगा.