ETV Bharat / state

डोमचांच में वायरल ऑडियो पर संग्राम, नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

कोडरमा के डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता की ओर से तमाम वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था. जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष राजकुमार मेहता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते उसे हटाने की मांग की है.

Nagar Panchayat President in Koderma
नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:31 PM IST

कोडरमा: जिले के डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता की ओर से तमाम वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ तथाकथित अमर्यादित भाषा के प्रयोग का ऑडियो वायरल होने के बाद पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने अध्यक्ष राजकुमार मेहता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

देखें पूरी खबर
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने टेलीफोन पर बातचीत में वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया.डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता का ऑडियो वायरल होने के बाद नगर पंचायत के 14 में से 13 वार्ड पार्षदों ने एक आपात बैठक बुलाकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसकी सूचना डीसी और नगर विकास विभाग के सचिव को दे दी गई है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष शुरू से ही वार्ड पार्षदों को किसी भी कार्य में तवज्जो नहीं देते थे. पार्षदों ने कहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें वे तमाम वार्ड पार्षदों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में उन्हें राजकुमार मेहता बर्दाश्त नहीं हैं.इधर, पूरे मामले पर डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें एक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश रची गई है.ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

वहीं दूसरी तरफ डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता के अमर्यादित बोल वाले ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है. इस ऑडियो में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज राज कुमार मेहता , उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी और डोमचांच थाना प्रभारी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने डोमचांच थाना में राजकुमार मेहता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

डोमचांच नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ डोमचांच थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले पर नगर विकास विभाग के विभागीय सचिव के निर्देश के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

कोडरमा: जिले के डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता की ओर से तमाम वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ तथाकथित अमर्यादित भाषा के प्रयोग का ऑडियो वायरल होने के बाद पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने अध्यक्ष राजकुमार मेहता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

देखें पूरी खबर
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने टेलीफोन पर बातचीत में वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया.डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता का ऑडियो वायरल होने के बाद नगर पंचायत के 14 में से 13 वार्ड पार्षदों ने एक आपात बैठक बुलाकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसकी सूचना डीसी और नगर विकास विभाग के सचिव को दे दी गई है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष शुरू से ही वार्ड पार्षदों को किसी भी कार्य में तवज्जो नहीं देते थे. पार्षदों ने कहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें वे तमाम वार्ड पार्षदों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में उन्हें राजकुमार मेहता बर्दाश्त नहीं हैं.इधर, पूरे मामले पर डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें एक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश रची गई है.ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

वहीं दूसरी तरफ डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार मेहता के अमर्यादित बोल वाले ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है. इस ऑडियो में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज राज कुमार मेहता , उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी और डोमचांच थाना प्रभारी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने डोमचांच थाना में राजकुमार मेहता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

डोमचांच नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ डोमचांच थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले पर नगर विकास विभाग के विभागीय सचिव के निर्देश के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.