पलामू: भारतीय जनता पार्टी ने हुसैनाबाद से कमलेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में कमलेश सिंह एनसीपी के टिकट पर हुसैनाबाद से विधायक चुने गए थे. कमलेश सिंह दो बार हुसैनाबाद से विधायक रह चुके हैं. अब विधानसभा चुनाव के दौरान वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जिसके बाद भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
हुसैनाबाद में कमलेश सिंह के नामांकन के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने हुसैनाबाद के नामकरण को लेकर सवाल उठाए. ईटीवी भारत ने हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश सिंह से बात की है. कमलेश सिंह का कहना है कि हुसैनाबाद का जिला बनना जरूरी है. बड़े-बड़े नेताओं ने हुसैनाबाद को जिला बनाने की घोषणा की है और नाम बदलने की भी बात कही है. यह कदम स्वागत योग्य है.
कमलेश सिंह का कहना है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए यूपीए सरकार का समर्थन किया था. लेकिन यूपीए सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया और कोई विकास कार्य नहीं किया. एनडीए और भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ही हुसैनाबाद को जिला बनाएगी और क्षेत्र का विकास करेगी.
कमलेश सिंह कहते हैं कि खेतों को पानी और रोजगार मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने मंडल डैम परियोजना का शिलान्यास किया था लेकिन वर्तमान झारखंड सरकार की उदासीनता के कारण यह परियोजना पूरी नहीं हो पा रही है. बालू के कारण आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं, बालू की कालाबाजारी हो रही है.
यह भी पढ़ें:
भाजपा में बगावत! कमलेश सिंह प्रत्याशी बने तो सभी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा, उतारेंगे अपना प्रत्याशी