ETV Bharat / state

PM Modi Road Show in Ranchi: इस खास गाड़ी में पीएम करेंगे रोड शो, देखिए पहली झलक - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

रांची में पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसके लिए एक खास गाड़ी को तैयार किया गया है.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो - ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 10:12 AM IST

रांची: झारखंड में चुनाव प्रचार का शोर चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार झारखंड दौरे पर हैं. आज पीएम बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में चुनावी सभा के बाद रांची में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो शाम 4:50 बजे ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होगा. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी आम लोगों के बीच रहेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो के लिए ISUZU-V-CROSS ट्रक को तैयार किया गया है. इस गाड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. इस गाड़ी में चालक समेत पांच लोग बैठ सकते हैं.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

यह 1898 सीसी इंजन की गाड़ी है. इस गाड़ी के पिछले हिस्से यानी कार्गो बेड को रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कार्गो बेड में 5 से ज्यादा लोग खड़े हो सकते हैं.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ रांची सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह और हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल नजर आएंगे.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

पीएम मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो होगा. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. लेकिन 10 नवंबर को रांची के ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होने वाला रोड शो बिल्कुल अलग होगा. क्योंकि पहली बार पीएम मोदी कार्गो बेड वाली गाड़ी में रोड शो करते नजर आएंगे. रोड शो के लिए इस गाड़ी को सबसे अनुकूल माना जाता है.

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से कटहल मोड़ से आईटीआई बस स्टैंड से ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक और सहजानंद चौक के 200 मीटर की परिधि में No Fly Zone घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में सुबह 6:00 से रात 11:00 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस दौरान इस क्षेत्र के ऊपर Drones, Paragliding और Hot Air Ballons पूरी तरह से वर्जित हैं.

यह भी पढ़ें:

PM Modi Jharkhand visit: पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी रैली, जानिए क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से की बातचीत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात

रांची: झारखंड में चुनाव प्रचार का शोर चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार झारखंड दौरे पर हैं. आज पीएम बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में चुनावी सभा के बाद रांची में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो शाम 4:50 बजे ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होगा. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी आम लोगों के बीच रहेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो के लिए ISUZU-V-CROSS ट्रक को तैयार किया गया है. इस गाड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. इस गाड़ी में चालक समेत पांच लोग बैठ सकते हैं.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

यह 1898 सीसी इंजन की गाड़ी है. इस गाड़ी के पिछले हिस्से यानी कार्गो बेड को रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कार्गो बेड में 5 से ज्यादा लोग खड़े हो सकते हैं.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ रांची सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह और हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल नजर आएंगे.

PM Modi Road Show in Ranchi
पीएम मोदी के रोड शो का वाहन (ईटीवी भारत)

पीएम मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो होगा. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. लेकिन 10 नवंबर को रांची के ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होने वाला रोड शो बिल्कुल अलग होगा. क्योंकि पहली बार पीएम मोदी कार्गो बेड वाली गाड़ी में रोड शो करते नजर आएंगे. रोड शो के लिए इस गाड़ी को सबसे अनुकूल माना जाता है.

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से कटहल मोड़ से आईटीआई बस स्टैंड से ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक और सहजानंद चौक के 200 मीटर की परिधि में No Fly Zone घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में सुबह 6:00 से रात 11:00 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस दौरान इस क्षेत्र के ऊपर Drones, Paragliding और Hot Air Ballons पूरी तरह से वर्जित हैं.

यह भी पढ़ें:

PM Modi Jharkhand visit: पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी रैली, जानिए क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से की बातचीत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.