कोडरमा: दो गज जमीन की खातिर कोडरमा में दो चचेरे भाई के परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि इस वारदात में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार का है, जहां दो चचेरे भाई महेंद्र साव और मदन साव के परिवार के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर सालों से विवाद चला आ रहा था.
ये भी पढ़ें-खूंटी में कलियुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या, पैसे नहीं देने पर किया लाठी-डंडे से वार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. विवाद के निपटारे को लेकर बुधवार को ही सरकारी अमीन की ओर से जमीन की मापी कराई गई थी, लेकिन जमीन मापी से मदन साव का परिवार नाखुश था. इधर, महेंद्र साव अपनी जमीन पर नींव खोदने का काम कर रहा था, उसी दौरान मदन साव और उसका परिवार वाले आ धमके और जमीन खोदने वाले गइता से महेंद्र साव पर हमला कर दिया. इस घटना में महेंद्र साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दोनों पक्षों में पत्थरबाजी
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे से मारपीट के बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. जमीन विवाद को लेकर इस पत्थरबाजी की घटना में अपने चचेरे भाई पर हमला करने वाला मदन साव भी जख्मी हो गया, जबकि दोनों पक्षों के कई और लोग भी घायल हो गए.जमीन विवाद को लेकर इस मारपीट की घटना में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास
सूचना पर कोडरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के परिजनों के बयान पर कोडरमा थाने में मदन साव पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.