कोडरमा: जिले के नवलसाही थाना क्षेत्र से गायब बच्चे को कोडरमा पुलिस ने सकुशल मुंबई के बोरीवली से बरामद कर लिया है. कोडरमा पुलिस बच्चे को अपने साथ कोडरमा लेते आई और नाबालिग बच्चे को कोडरमा सीडब्ल्यूसी के माध्यम से न्यायालय में पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कोडरमा के मसमोहना पंचायत के ग्राम धुबाडीह का रहने वाला 14 साल का सुजीत यादव 25 दिसंबर की सुबह अचानक से घर से लापता हो गया था और बच्चे का कोई पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने नवलसाही थाने में बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया और अपहरण का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया था.
फिर अचानक बच्चे की मां के पास एक अंजान नंबर से फोन आया कि आपका बच्चा सही सलामत है. जिसके बाद बच्चे की मां ने पुलिस को नंबर देकर मामले की जांच का अनुरोध किया. पुलिस ने नंबर का कॉल डिटेल निकाल कर मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पता चला कि 25 दिसंबर को लापता बच्चा मुंबई के बोरीवली में एक होटल में काम कर रहा है. जिसके बाद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने एक टीम बनाकर मुंबई भेजा जिसके बाद पुलिस के सहयोग से बच्चा सकुशल एक होटल में काम करने के दौरान बरामद किया गया.
पुलिस को दिए गए बयान में बच्चे ने बताया कि वह मुंबई काम करने के लिए भाग गया था. जहां उसने बोरीवली थाना क्षेत्र के देवी दास लाइन स्थित गुप्ता होटल में काम करने की बात कही.