कोडरमा: मिस्टर झारखंड 2019 बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया. देर शाम शुरू हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलवामा हमले में शहीद हुए गुमला के विजय सोरेंग की पत्नी कार्मेला मौजूद थी.
झारखंड स्टेट बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन और टीम जेजे के संयुक्त प्रयास से 19वां मिस्टर झारखंड बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप कोडरमा में आयोजित किया गया जिसमें झारखंड के अलग-अलग इलाको से आये बॉडी बिल्डरों ने अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया. इस दौरान बॉडी बिल्डरों ने अपने शारीरिक बनावट का प्रदर्शन करते हुए अपने बॉडी की नुमाईश की.
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलवामा हमले में शहीद विजय सोरेंग की पत्नी कार्मेला ने कहा कि मोदी सरकार ने पुलवामा हमला का जो बदला पाकिस्तान से लिया है वह उन्हें संतोष प्रदान करता है. लेकिन जो जवान अभी भी देश की सुरक्षा में तैनात हैं उन्हें हवाई मार्ग से आने-जाने की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.
इस दौरान वहां शहीद की पत्नी को सहयोग के रूप में 55 हजार रुपये भी दिए गए. वही चैंपियनशिप के आयोजक जयंत जुगनू ने बताया झारखंड को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाना उनका मकसद हैं और इसी उद्देश्य से यह चैंपियनशिप कोडरमा जैसे छोटे शहरों में पिछले शाल से आयोजित की जा रही है.