कोडरमा: आरपीएफ ने चंदवारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी चंदवारा एसबीआई बिल्डिंग के नीचे कंप्यूटर वर्ल्ड नामक दुकान में की गई. आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यह छापेमारी धनबाद रेल मंडल के कमांडेंट के निर्देश पर की गई है.
वहीं, आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राज कुमार शशि के रूप में की गई है. जिसकी दुकान कंप्यूटर वर्ल्ड एसबीआई बिल्डिंग के नीचे चंदवारा में संचालित है. उन्होंने बताया कि छापेमारी में अलग-अलग जगहों के यात्रा के 18 टिकट, एक मोबाइल, डेल कंपनी की लैपटॉप और कई आईडी मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है.
ये भी देखें- CM से मिला स्टेट बार काउंसिल का डेलिगेशन, बजट में 50 करोड़ की राशि के प्रावधान की रखी मांग
गौरतलब है कि आरोपी राजकुमार शशि अलग-अलग 11 आईडी से टिकट बनाता था और टिकट महंगे दामों पर बेचा करता था. जिसकी सूचना धनबाद रेल मंडल के कमांडेंट को मिली थी. जिसके बाद कोडरमा आरपीएफ ने आरोपी को रंगों हाथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टिकट दलाल राजकुमार शशि पर मामला दर्ज कर रेल न्यायालय धनबाद भेजा जा रहा हैं.