कोडरमा: रात के अंधेरे में तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से खुलेआम अवैध ढिबरे की तस्करी जारी है. इसका एक बार फिर खुलासा हुआ है. अब तिलैया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक से बाईपास के रास्ते पर पुलिस ने दो ढिबरा लदे वाहनों को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक की क्यूआरटी टीम ने कोडरमा से तिलैया पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-मीन संक्रांति 2021ः सूर्य के राशि परिवर्तन से चमकेगा भाग्य, करिए ये खास उपाय
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन वाहनों में ढिबरा लदे थे, उनमें से एक बिना नंबर का वाहन है. इस दौरान एक वाहन का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. चिंताजनक यह रहा कि, आरोपी चालक तिलैया थाने के समीप ढिबरा लोड वाहन खड़ाकर भागने में सफल रहा. इस मामले में शुक्रवार देर शाम तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले 16 फरवरी को तिलैया पुलिस की गश्ती दल ने महाराणा प्रताप चौक के समीप ढिबरा लदे वाहन को पकड़ा था. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध ढिबरा के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.