कोडरमा: नगर पंचायत क्षेत्र के बरसोतियाबार में बन रहे इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर जेएमएम के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों के विरोध के कारण अहरा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम रुका, लोगों ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
जेएमएम जिलाध्यक्ष ने क्या कहा: जेएमएम के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि यहां इस्तेमाल किए जा रहे सरिया, बालू, छड़ और ईंट निम्न दर्जे के हैं. इसके अलावे पिलर और लिंटर निर्माण में भी लापरवाही बरती गई है. टेढ़े-मेढ़े लिंटर की ढलाई की गई है. जबकि मिट्टी के ऊपर ही पिलर ढाल दिया गया है. जिसने हल्की बारिश में ही अपना रंग दिखा दिया है.
60 फीसदी निर्माण कार्य भी पूरा: वहीं स्थानीय लोगों ने भी घटिया निर्माण कार्य को लेकर असंतोष व्यक्त किया है. तकरीबन 3 करोड़ रुपये की लागत से बरसोतियाबार में शमशान घाट के निकट इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाया जा रहा है. जुडको कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन यहां स्थानीय संवेदक जैसे तैसे निर्माण कार्य कर रहे हैं. तकरीबन 60 फीसदी निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
विधायक नीरा यादव पर लगाए आरोप: झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि विधायक डॉक्टर नीरा यादव के घर के बगल में यह कार्य किया जा रहा है. घटिया निर्माण को लेकर कभी इसकी मॉनिटरिंग नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिकायत करेंगे. इधर स्थानीय लोगों ने भी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को लूट का अड्डा बताया है. लोगों ने बताया कि जैसे तैसे स्थानीय ठेकेदार काम कर रहे हैं. न तो मैटेरियल बेहतर है और न ही निर्माण को देखने वाला कोई तकनीकी अधिकारी है. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय ने बताया कि इस घटिया निर्माण से सरकार की भी बदनामी हो रही है.