कोडरमा: जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
इसी क्रम में उपायुक्त रमेश घोलप ने डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां संक्रमित मरीजों का उपचार, जांच, बेड रख-रखाव, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने कर्मियों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी कोविड मरीज की मृत्यु इलाज के दौरान हो जाती है, तो उनके परिजनों को सूचना देते हुए जल्द से जल्द शव का दाह संस्कार करना सुनिश्चित करें.
अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश
उपायुक्त ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर में इलाजरत संक्रमित मरीजों से बातचीत भी की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से वहां की सुविधाओं के बारे में पूछा. निरीक्षण के क्रम में कोविड हेल्थ सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों में से कुछ कर्मियों की अनुपस्थिति पायी गयी, जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.